गाजियाबाद के आदित्य मॉल में आग: 550 लोगों को रेस्क्यू किया, थिएटर खाली कराया गया; हर तरफ धुआं ही धुआं

18
गाजियाबाद के आदित्य मॉल में आग: 550 लोगों को रेस्क्यू किया, थिएटर खाली कराया गया; हर तरफ धुआं ही धुआं
Advertisement

कर्नाटक में एक महिला और उसके तीन बेटों की हत्या: कातिलों ने 12 साल के बच्चे को भी नहीं छोड़ा; पुलिस जांच में जुटी

गाजियाबाद के आदित्य मॉल में आग लगने के बाद 550 लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया।

गाजियाबाद के इंदिरापुरम के आदित्य मॉल में सोमवार रात आग लग गई। धुआं देख लोगों में अफरातरफी मच गई। लोग मॉल से बाहर निकलने लगे। मॉल में बने थिएटर में भी धुआं भरा तो लोग कुछ समझ नहीं पाए। घुटन होने पर लोग फिल्म छोड़ थिएटर से भागने लगे।

 

फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पा लिया। आग फर्स्ट फ्लोर पर

.
शिमला में पत्थर मेले की धूम: दिवाली के अगले दिन लगा पत्थर मेला, डेढ़ युवाओं ने एक-दूसरे पर पत्थर बरसाए

.

Advertisement