गांव हाट में युवक द्वारा फांसी पर लटकने का मामला

137
Advertisement

पुलिस ने दो के खिलाफ किया आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज
परिजनों ने पुलिस से की दूध का दूध और पानी का पानी करने की मांग

एस• के• मित्तल   
सफीदों,        सफीदों उपमंडल के गांव हाट में युवक द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकने के मामले में पुलिस ने दो के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने मृत्तक युवक अनुज की मां मुकेश व उसके साथी प्रवीन को आरोपी बनाया है।
पुलिस ने वीरवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप है। वहीं नागरिक अस्पताल पहुंचे मृत्तक युवक के परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज करके दूध का दूध और पानी का पानी करने की मांग की है। पुलिस को दिए ब्यान में मृत्तक युवक के पिता सुशील ने कहा कि मेरी करीब चार साल से मेरी पत्नी मुकेश से अनबन चली हुई है और मैं पानीपत में किराये पर रहकर अपना गुजारा कर रहा हुं। करीब चार साल पहले मेरी पत्नी मुकेश ने अपने साथी प्रवीन के साथ मिलकर मुझे मारने की कोशिश की थी। उसके बाद से मेरी पत्नी मुकेश अपने साथ ही प्रवीन व मेरे बच्चों के साथ रह रही है। बुधवार को सांय करीब साढ़े 4 बजे मेरे पिता मंगतू राम ने फोन पर सूचना दी कि अनुज ने गांव में फांसी लगा ली है। सूचना पाकर वह पानीपत से गांव हाट पहुंचा। मैंने देखा कि मेरा लड़का अनुज कमरे में फांसी पर लटका हुआ था और कमरे का दरवाजा टूटा हुआ था।
उसे पूरा शक है कि मेरे लड़के अनुज ने मेरी पत्नी मुकेश व उसके साथी प्रवीन के संबंधों की वजह से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। ब्यान के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 306 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मृत्तक युवक के काफी तादाद में परिजन नगर के नागरिक अस्पताल में पहुंचे। मृत्तक युवक के पिता, दादा, चाचा व बुआ का साफ-साफ आरोप था कि यह सबकुछ करा धरा मां व उसके साथी का है। इनके खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। वहीं सुशील ने यह भी कहा कि इससे पहले उसकी पत्नी ने उसे भी मारने की कोशिश की थी और मुश्किल से उसकी जान बची थी। उसकी पत्नी के साथ कई अन्य औरतें भी शामिल है तथा उसने एक गैंग बनाया हुआ है। इससे पहले वह इस प्रकार की कईं वारदातें कर चुकी हैं। पुलिस को कई बार शिकायतें की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसका परिणाम यह हुआ कि आज उसका बेटा भगवान को प्यारा हो गया है। वहीं सुशील ने कहा कि अब उसे अपने दोनों बच्चों की सुरक्षा की दरकार है।
उसे चिंता है कि कहीं उसके दोनों बेटे भ्भी काल का ग्रास ना बन जाए। उसकी पत्नी की हरकतों के कारण समाज व परिवार पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। वहीं आरोपी महिला मुकेश ने सारे आरोपों को नकारते हुए कहा कि उसने ऐसा कोई कार्य नहीं किया है। वह तो पाथरी गई हुई थी। जब वह वापिस लौटी तो उसे घर में यह भयानक मंजर हुआ मिला। उसका कहना है कि उसके पति ने उसे व उसके बच्चों को 5 साल पहले अकेला छोड़ दिया था और आजतक आकर नहीं संभाला। ऐसे में उसने प्रवीन को अपना सहारा बनाया।
वहीं महिला के साथी प्रवीन ने कहा कि उसका पति उसे 5 साल पहले छोड़कर जा चुका है। वह अब मुकेश व उसके बच्चों की परवरिश कर रहा है। जब बच्चे 18 साल के हो जाएंगे तो वे जिसके साथ रहना चाहे रह सकते हैं। इस मामले में सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार का कहना है कि मृत्तक के पिता सुशील के ब्यानों के आधार पर दो के खिलाफ धारा 306 व 34 केमामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
Advertisement