हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधायक लीलाराम ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम के दौरान तब भगदड़ मच गई, जबकि दो स्कूलों के छात्र आपस में टकरा गए और एक दूसरे पर ईंट-डंडे बरसाने शुरू कर दिए। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हालात को काबू में किया। इस दौरान एक छात्र को हिरासत में लिया गया। बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित करने के दौरान भी कार्यक्रम में अव्यवस्था रही।
गन्नौर में अव्यवस्था के बीच विधायक लीलाराम प्रशंसा पत्र देते हुए।
गन्नौर में 75वें स्वतंत्रता दिवस पर जीटी रोड स्थित अनाजमंडी में समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यातिथि कैथल जिले से विधायक लीला राम गुर्जर रह। उन्होंने सुबह सर्वप्रथम लघु सचिवालय जाकर वहां लगी शहीद चंद्रशेखर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए अनाजमंडी पहुंचे। तिरंगा लहराने के बाद समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति शुरू हुई।
छात्र गुटों में झगड़े के बाद मंच के पीछे मची भगदड़ और पुलिस।
सांस्कृतिक कार्यक्रम चल ही रहे थे कि यहां उपस्थित छात्रों के दो ग्रुप आपस में टकरा गए। दो अलग अलग निजी स्कूलों के छात्रों ने एक दूसरे पर ईंट और डंडे बरसाने शुरू कर दिए। इससे स्वतंत्रता दिवस समारोह में भगदड़ मच गई। आनन फानन में पुलिस ने छात्रों को वहां से खदेड़ा। इस बीच एक छात्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। छात्र गुटों में झगड़ा क्यों हुआ, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।
छात्रों को कंट्रोल करने में लगी पुलिस।
गन्नौर में हुआ स्वतंत्रता दिवस का पूरा कार्यक्रम ही एक तरह से अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया। समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों और कर्मचारियों को यहां पर सम्मानित किया जाना था। मुख्यातिथि विधायक लीलाराम ने प्रशंसापत्र देने शुरू किए तो अव्यवस्था फैल गई। पहले विधायक सअेज से नीचे खड़े होकर कर्मियों को सम्मानित कर रहे थे। वहीं अव्यवस्था के बाद वे मंच के उपर आए।