एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव खेड़ा खेमावती के खेतों ने चोरों द्वारा समबर्सिबल की तार व स्टाटर के ग्रीफ चोरी कर लिए गए। मामले में पुलिस ने किसान की शिकायत पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव खेड़ाखेमावती निवासी संजीव ने कहा कि 8 जून को साय के समय करीब 6 बजे वह अपने खेतों में पानी देकर अपने घर पर आ गया।
उसके बाद 9 जून को जब वह सुबह करीब 7 बजे अपने खेतों में भैसों को चारा देने के लिए गया तो खेत से सबमर्सिबल की तार व स्टार चोरी मिला। साथ ही बिजली की डोरी करीब 60 फूट, 2 स्टाटर व 2 ग्रीफ उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिए गए। इस चोरी से उसे करीब 50 हजार का नुकसान हुआ है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।