खुले दरबार को लेकर एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक

जनता की शिकायतों का रजिस्टर में इंद्राज करें: सत्यवान मान

एस• के• मित्तल  
सफीदों,       एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने बुधवार को सफीदों के मिनी सचिवालय में आगामी 13 फरवरी को राजकीय प्राथमिक पाठशाला गांव पिल्लूखेड़ा में लगने वाले खुले दरबार को लेकर अधिकारियों की मीटिंग ली। बैठक में एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस 13 फरवरी दोपहर 1 बजे राजकीय प्राथमिक पाठशाला में आयोजित होने वाले जलसा-ए-आम में पहुंचना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि खंड सफीदों व पिल्लूखेड़ा के अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने विभागों व हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का विवरण साथ लेकर आएं तथा खुले दरबार में उनके बारे में जनता को अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने रजिस्टर लगाएं और उसमें अपने विभाग की स्कीमों की पूरी जानकारी रखें ताकि आम जनता को अच्छी तरह से समझाया जा सके।
रजिस्टर में यह भी इंद्राज करें कितनी शिकायतें आई व कितनी समस्याओं का निदान हुआ। बैठक में पिल्लूखेड़ा एसएचओ हरिओम, पशुपालन विभाग से डा. सुशील रोहिल्ला, एबीपीओ नेहा, एसईपीओ शकूर खान, महिला एवं बाल विकास विभाग से मुकेश, कृषि विभाग से संजीत कुमार व स्टेनो सतीश कुमार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *