खाकी वालों को कुत्तों से कटवाने वाला आरोपी पकड़ा गया: तमिलनाडु में छिपा था; डॉग ट्रेनिंग की आड़ में कुत्तों को हिंसक बनाया

 

आरोपी रॉबिन जो कुत्तों को खाकी देखकर काटने की ट्रेनिंग देता था।

केरल के कोट्टायम में पुलिस 24 सितंबर की रात एक संदिग्ध ड्रग्स तस्कर के घर छापेमारी के लिए पहुंची थी। जैसे ही पुलिस घर में दाखिल हुई, कई हिंसक कुत्तों ने टीम पर हमला कर दिया। जब तक टीम ने कुत्तों पर काबू पाया, घर में मौजूद लोग फरार हो गए थे।

गणेश विसर्जन का आखिरी दिन: जुहू बीच पर क्लीनथॉन 2.0 का आयोजन, NCC के बच्चों के साथ कलाकारों ने की सफाई

बाद में पता चला कि इन कुत्तों को खाकी रंग के कपड़े पहने हुए लोगों पर हमला करने की ट्रेनिंग दी गई थी, जिससे ड्रग्स माफिया को वहां से भागने का मौका मिल जाए।

तमिलनाडु पुलिस ने गुरुवार रात इसी ड्रग तस्कर रॉबिन (29) को उसके ठिकाने तिरुनेलवेली से पकड़ लिया है। उसे आगे की पूछताछ के लिए केरल लाया गया है।

छापेमारी के दौरान 13 कुत्तों ने हमला किया था
छापेमारी के दौरान वहां 13 कुत्ते मौजूद थे। इनमें ज्यादातर पिटबुल और रॉटवीलर थे। पुलिस ने कुछ देर बाद कुत्तों को काबू में कर लिया था। साथ ही रॉबिन के घर से 17 किलो से ज्यादा गांजा जब्त किया था। कोट्टायम के एसपी के. कार्तिक ने कहा था कि उन्हें छापा मारने से पहले उम्मीद नहीं थी कि वहां इतने सारे हिंसक कुत्ते होंगे।

 

हरियाणा पैक्स कर्मचारी महासंघ का सहकारी बैंकों पर मनमानी का आरोप 12 अक्तुबर से 8 नवम्बर तक देंगे मांगों का ज्ञापन

पुलिस ने रॉबिन के ठिकाने से पकड़े कुत्तों को भी पकड़ लिया था, जिन्हें बाद में उनके मालिकों को सौंप दिया गया।

पुलिस ने रॉबिन के ठिकाने से पकड़े कुत्तों को भी पकड़ लिया था, जिन्हें बाद में उनके मालिकों को सौंप दिया गया।

डॉग ट्रेनिंग की आड़ में ड्रग्स बेचता था रॉबिन
पुलिस ने बताया कि आरोपी केरल के कोट्टायम में किराए पर रहता था। इलाके में सभी लोग उसे डॉग ट्रेनर के तौर पर जानते थे। इसलिए, जब लोग बाहर जाते थे तो लोग अपने कुत्तों को 1000 रुपए रोजाना के हिसाब से देकर उसके पास छोड़ देते थे। वह कुत्तों की देखभाल करता था। ​​​​​​​

रॉबिन ने कुत्तों को खाकी देखकर काटने की ट्रेनिंग दी थी। उसे BSF से रिटायर्ड एक व्यक्ति ने कुत्तों को संभालने की ट्रेनिंग दी थी। लेकिन जब उसने यह पूछा कि खाकी पहने हुए लोगों को कुत्तों से कैसे कटवाया जाए तो उसे बाहर निकाल दिया गया था।

 

खबरें और भी हैं…

.
चंडीगढ़ में मकान खरीदने वालों को एक और झटका: आईटी पार्क में बनने वाले हाउसिंग प्रोजेक्ट को नहीं मिली मंजूरी, प्रशासन ने किया रद्द

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!