कोर्ट ने सुनाई सजा: बाइक छीनने वालों को पांच साल कैद

163
Advertisement

 

बाइक छीनने के आरोपी खिजराबाद निवासी निखिल और यूपी निवासी अमरजीत को एडीजे अमरेंद्र शर्मा की कोर्ट ने दोषी करार दिया। कोर्ट ने दोनों दोषियों को पांच साल की कैद और 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

पानीपत जेल की सुरक्षा में मिली चूक: 2 दिन में हवालातियों से मिले 4 मोबाइल; IMEI नंबर से जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि गांव खिजराबाद निवासी रोहित ने खिजराबाद पुलिस को शिकायत दी थी दो अगस्त 2021 को वह अपने भाई मयंक को लेने गांव भंगेड़ी मोड़ पर गया था। दोनों भाई वापस घर जा रहे थे। रास्ते में उनके गांव के निखिल उर्फ निहाल और उसके दोस्त यूपी निवासी अमरजीत ने उन्हें रोक लिया। आरोपी हमला कर उनसे बाइक छीन कर फरार हो गए थे।

 

खबरें और भी हैं…

.डिवाइडर पर चढ़ी अनियंत्रित गाड़ी: रेवाड़ी में सरकुलर रोड पर सुबह-सुबह हुआ हादसा; लोगों ने इधर-उधर भागकर बचाई जान

.

Advertisement