कोझिकोड में कांग्रेस की फिलिस्तीन के समर्थन में रैली: वेणुगोपाल बोले- हमने हमेशा इजराइली हमले का विरोध किया, मोदी सरकार ने स्टैंड बदला

22
कोझिकोड में कांग्रेस की फिलिस्तीन के समर्थन में रैली: वेणुगोपाल बोले- हमने हमेशा इजराइली हमले का विरोध किया, मोदी सरकार ने स्टैंड बदला
Advertisement

 

देश में कई जगहों, खासकर दक्षिण भारत में मुस्लिम संगठन फिलिस्तीन के समर्थन में रैली कर चुके हैं।

केरल के कोझिकोड में फिलिस्तीन के समर्थन में रैली हुई। ये रैली गुरुवार 23 नवंबर को केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) ने बुलाई थी। इसमें केरल के दो बड़े नेता केसी वेणुगोपाल और शशि थरूर शामिल हुए। रैली में प्रदेश कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

कोझिकोड में कांग्रेस की फिलिस्तीन के समर्थन में रैली: वेणुगोपाल बोले- हमने हमेशा इजराइली हमले का विरोध किया, मोदी सरकार ने स्टैंड बदला

इसमें केसी वेणुगोपाल ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस सरकार ने हमेशा इजराइल के हमले का विरोध किया। हमने हमेशा फिलिस्तीन के उनकी जमीन के संघर्ष का समर्थन किया, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद सरकार ने अपना स्टैंड बदल लिया।

इससे पहले भी केरल में सत्ताधारी सीपीएम, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) और कई अन्य पार्टियां फिलिस्तीन की समर्थन में रैली बुला चुकी हैं। IUML, केरल में विपक्षी दल UDF की सहयोगी है।

कांग्रेस महात्मा गांधी और अपने पूर्ववर्ती नेताओं को फॉलो कर रही- वेणुगोपाल
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस का फिलिस्तीन मुद्दे को लेकर एक ही स्टैंड रहा है। इसे महात्मा गांधी ने बनाया था, जवाहरलाल नेहरू ने अपनाया था और इसके बाद इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने दृढ़ता से इसे फॉलो किया।

वेणुगोपाल के मुताबिक, पश्चिम एशिया में चल रहे युद्ध को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र में विभिन्न देशों द्वारा एक प्रस्ताव लाया गया था। इसमें वोटिंग के दौरान भारत गैर-मौजूद रहा। यह सही नहीं था। केंद्र सरकार के इस फैसले से देश की जनता का अपमान हुआ।

केरल में नवंबर में ही फिलिस्तीन के समर्थन में रैली हुई थी। इसमें हजारों लोग जुटे थे। रैली में कई कार्यकर्ता और मुस्लिम संगठन शामिल हुए थे।

केरल में नवंबर में ही फिलिस्तीन के समर्थन में रैली हुई थी। इसमें हजारों लोग जुटे थे। रैली में कई कार्यकर्ता और मुस्लिम संगठन शामिल हुए थे।

देशभर में निर्माणाधीन सभी 29 सुरंगों की सुरक्षा समीक्षा होगी: सिल्कयारा टनल हादसे के बाद रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री का फैसला; 7 दिन में आएगी रिपोर्ट

मोदी और नेतन्याहू एक जैसे- कांग्रेस नेता
वेणुगोपाल ने ये भी कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू एक जैसे हैं। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा अपनी विदेश नीति को जनसंपर्क कवायद के तौर पर इस्तेमाल कर रही है, ताकि उन्हें चुनावों में जीत मिल सके।

हाल ही में सीपीएम ने फिलिस्तीन पर कांग्रेस के स्टैंड की आलोचना की थी। इस पर वेणुगोपाल ने कहा कि फिलिस्तीन पर हमारी पार्टी का नजरिया एकदम साफ है। इसमें कभी बदलाव नहीं हुआ। इस मामले में हम किसी से बंधे नहीं है।

इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करेंगे- वेणुगोपाल
कांग्रेस सांसद वेणुगोपाल ने ये भी कहा कि जब युद्ध में कई लोगों की जिंदगियों पर संकट हो, मासूमं बच्चे कब्र पर खड़े हों तो इस मुद्दे पर हम राजनीति नहीं कर सकते। वेणुगोपाल ने स्पष्ट किया कि मैंने कभी भी भाषण में इजराइली हमले का सपोर्ट नहीं किया। मुझे इस मामले को किसी से समझने से जरूरत नहीं है। यूएन में काम करने के दौरान मैं पश्चिम एशिया के हालात से वाफिक हूं।

आप ये खबर भी पढ़ सकते हैं…

फिलिस्तीन के समर्थन वाली रैली में हमास नेता शामिल:केरल में हुए प्रोटेस्ट में वर्चुअली जुड़कर भाषण दिया; BJP ने कहा- पुलिस कहां है?

इजराइल-हमास जंग के बीच देश में फिलिस्तीन के सपोर्ट में प्रोटेस्ट हो रहे हैं। केरल के मलप्पपुरम में 27 अक्टूबर को फिलिस्तीन के सपोर्ट में हुई एक रैली में हमास नेता खालिद मशेल वर्चुअली मौजूद रहा। जमात-ए-इस्लामी के यूथ विंग सॉलिडेरिटी यूथ मूवमेंट की ओर से हुई इस रैली में इस रैली में ‘बुलडोजर हिंदुत्व और रंगभेदी यहूदीवाद उखाड़ फेंको’ के नारे लगाए गए। BJP ने इसे लेकर एक्शन की मांग की। पूरी खबर पढ़ें…

 

खबरें और भी हैं…

.

.

Advertisement