एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल सफीदों के कृषि विभाग की टीम ने धान की सीधी बिजाई के लिए गांव बागडू कलां एवं भागखेड़ा में कैंप का आयोजन किया। कैंप में करीब 100 से अधिक किसानों ने भाग लिया। इस मौके पर उपमंडल अधिकारी सुशील कुमार और खंड कृषि अधिकारी जितेंद्र सिरोहा किसानों से आह्वान किया कि पानी कि बचत करने के लिए कृषि विभाग की दोनों स्कीमों धान की सीधी बिजाई और मेरा पानी मेरी विरासत में अति शीघ्र पंजीकरण करवाए।
सफीदों, उपमंडल सफीदों के कृषि विभाग की टीम ने धान की सीधी बिजाई के लिए गांव बागडू कलां एवं भागखेड़ा में कैंप का आयोजन किया। कैंप में करीब 100 से अधिक किसानों ने भाग लिया। इस मौके पर उपमंडल अधिकारी सुशील कुमार और खंड कृषि अधिकारी जितेंद्र सिरोहा किसानों से आह्वान किया कि पानी कि बचत करने के लिए कृषि विभाग की दोनों स्कीमों धान की सीधी बिजाई और मेरा पानी मेरी विरासत में अति शीघ्र पंजीकरण करवाए।
धान की सीधी बिजाई करने पर किसानों को 4000 रूपए प्रति एकड़ अनुदान दिया जाएगा। इस स्कीम के प्रचार के लिए गांव-गांव में विभाग की टीम द्वारा कैंप लगाकर स्कीमों को किसानों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धान की फसल उगाने में अधिक पानी की जरुरत पड़ती है। इसलिए धान की सीधी बिजाई पानी कि बचत का एक अच्छा विकल्प है। इसी प्रकार फसल विविधकरण से भी किसान धान की जगह अन्य फसल उगाकर पानी को बचा सकते हैं। मेरा पानी मेरी विरासत के तहत धान की जगह अन्य वैकल्पिक फसलें जैसे कपास, मक्का, अरहर, मूंग, मोठ, उड़द, सोयाबीन, तिल, मूंगफली, चारा की फसल एवं खेत खाली रखने पर 7000 रूपए प्रति एकड़ अनुदान पिछली साल की तरह इस साल भी दिया जाएगा।
इसके लिए किसान को अपनी फसल का पंजीकरण, मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाना होगा। उसके बाद किसान कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही दोनों स्कीमो मे अनुदान के लिए पंजीकरण कर सकता है। कृषि विभाग की तरफ से सभी योजनाओं का पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल पर शुरू हो चुके है।