कैंटर की टक्कर में कार सवार की मौत

65
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,      उपमंडल सफीदों के इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर हुई सड़क दुर्घटना में एक कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। मृतक के पिता, पानीपत के रामनाथ द्वारा पिल्लूखेड़ा थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी अनुसार यह दुर्घटना एक आईसर कैंटर से हुई। रामनाथ ने बताया कि वह पानीपत में किराए के मकान में रहता है।
उसने बताया कि उसका बेटा पवन व पानीपत का ही मोहित स्विफ्ट कार में कैथल गए थे जहां से वापसी पर जामनी चौक के समीपवर्ती टोल प्लाजा के पास उनकी कार को एक आईसर कैंटर ने टक्कर मार दी जिसमें उसके बेटे की मौत हो गई व मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। कैंटर चालक दुर्घटना को अंजाम देकर फरार हो गया लेकिन ट्रक की नंबर प्लेट दुर्घटना में गिर गई जिससे कैंटर की पहचान हो गई। उसकी शिकायत पर पिल्लूखेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर उसके वारिसों को सौंप दिया है।
Advertisement