हरियाणा के कुरुक्षेत्र में स्टेट विजिलेंस की टीम ने रिश्वतखोर सब इंस्पेक्टर को रंगे हत्थे काबू किया है। विजिलेंस ने SI के कब्जे से 40 हजार रुपए की रिश्वत बरामद की है। सब इंस्पेक्टर बलराज कृष्ण गेट पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाली सुभाष मंडी चौकी में तैनात था।
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी SI बलराज ने मुकदमा रद कराने की एवज में 40 हजार रुपए की रिश्वत ली है। विजिलेंस ने लाल हाथ के साथ काबू किया है। आरोपी SI बलराज ने शिकायतकर्ता से DSP को रिश्वत देने की बात कहकर 40 हजार रुपए की रिश्वत ली थी। विजिलेंस की कार्रवाई जारी है।
खबरें और भी हैं…