हरियाणा के कुरुक्षेत्र के इस्माईलाबाद से एक 28 साल की युवती संदिग्ध हालात में लापता हो गई। युवती अपने साथ 5 तोले सोना और 3 लाख रुपए कैश भी ले गई। युवती अपनी भाभी के साथ शॉपिंग करने आई थी और इसके बाद गायब हो गई। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
भाभी को मंदिर के नजदीक खड़ा कर भागी
इस्माईलाबाद वासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी अपनी भाभी के साथ रविदास मंदिर के पास से शॉपिंग करने गई थी। उसने अपनी भाभी को मंदिर के नजदीक खड़ा कर दिया और उससे कहा कि वह अभी आ रही है, मगर वापस नहीं आई। काफी देर तक नहीं आई तो उसकी बहू ने घर में सूचना दी। जांच करने पर पाया कि उसकी बेटी घर से पांच तोले सोने के जेवर और 3 लाख रुपए भी अपने साथ ले गई।
पुलिस कर रही जांच
शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दो दिन बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं लग पाया है। उधर, परिजन अपने स्तर पर उसकी खोजबीन कर रहे हैं। पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली।