चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार ढ़ाबा संचालक।
हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कुरुक्षेत्र की टीम ने गांव रतनगढ स्थित न्यू नीलकंठ पंजाबी ढाबा के संचालक रविन्द्र को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 27 किलोग्राम डोडा चूरापोस्त बरामद किया गया। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के कुरुक्षेत्र प्रभारी इंस्पेक्टर केवल सिंह ने बताया कि नशीले पदार्थ माफिया की चेन तोड़ने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी संदर्भ मे पुलिस टीम गांव रतनगढ फ्लाई ओवर के नीचे खड़ी थी। उसी समय सूचना मिली की न्यू नीलकंठ पंजाबी ढाबा गांव रतनगढ का संचालक रविन्द्र लाखों रुपए कीमत का नशीला पदार्थ अपने ढाबा पर बेचने की फिराक मे बैठा है।
पुख्ता सूचना मिलते ही कानूनी प्रक्रिया को पूरा करते हुए रविन्द्र को काबू करके उसके कब्जा से कुल 27 किलोग्राम डोडा- चूरापोस्त बरामद किया गया। बरामद डोडा चूरापोस्त की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। आरोपी के खिलाफ थाना शाहाबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। उसे शाहबाद कोर्ट मे पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। उसके साथियों की तलाश जारी है।