हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा में पिपली रोड पर मोबाइल छीनने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गांव ब्राहण के पास लिफ्ट देने के बहाने मजदूर से मोबाइल छीना गया था। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने मोबाइल बरामद कर लिया। आरोपी गुलजार सिंह निवासी बीड सौंटी को अदालत के आदेश पर जेल भेजा गया है। वहीं अभी दूसरा आरोपी फरार चल रहा है।
यह था मोबाइल छीनने का मामला
थाना लाडवा में दर्ज शिकायत में बहराइच (UP) के रहने वाले दिनेश कुमार ने बताया कि वह मथाना में ईंट भट्ठे पर नौकरी करता है। वह अपने किसी निजी काम से लाडवा गया था। लाडवा से काम निपटाने के बाद वह मथाना लौट रहा था। रास्ते में गांव ब्राहण मोड़ के पास पीछे से बाइक सवार 2 युवक उसके पास आकर रुके और लिफ्ट देने की बात कह डरा-धमका कर उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गए।
एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरार फरार
थाना लाडवा प्रभारी प्रेम सिंह ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी गुलजार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उससे छीना गया मोबाइल बरामद कर लिया गया है। वहीं मामले में शामिल दूसरा आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस वारदात में इस्तेमाल बाइक भी तलाश रही है।
.
गुरुग्राम में सुशील गुप्ता ने वर्करों की ली मीटिंग: बोले- अपराध और बेरोजगारी में हरियाणा बना नंबर वन; स्कूल-अस्पतालों की दशा ठीक नहीं
.