कालेज में धूमधाम से मनाया गया ओजोन दिवस

एस• के• मित्तल   
सफीदों,    नगर के राजकीय पीजी कालेज में जूलॉजी, बॉटनी, ज्योग्राफी, इको क्लब, एनवायरमेंट क्लब, म्यूजिक व कल्चरल सोसाइटी के तत्वाधान में ओजोन दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने की। इस कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन, पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन, डिबेट डिक्लेमेशन, भारतीय लोक नृत्य व अंताक्षरी जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई।
प्रतिभागी विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रतिभा का लोहा मनवाया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में रोहित ने प्रथम, स्लोगन लेखन में तनु शर्मा प्रथम, पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन में रमन ने प्रथम व नृत्य में रोहित ने प्रथम स्थान हासिल किया। अपने संबोधन में प्राचार्य डा. तनाशा हुड्डा ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना हमारी सबकी जिम्मेदारी है। हमें ज्यादा से ज्यादा पर्यावरण को संरक्षित करने के उपायों को धारण करना चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ-साथ कॉलेज परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस मौके पर ज्योति कंवल, डा. हरिओम, डा. अंजू शर्मा, बलविंद्र, डा. जयविंद्र शास्त्री, डा. मंजीत कौर, डा. अनिल शर्मा, विकास बंसल, अंजू, सीमा, निशा व अमित कुमार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!