कांवड़ यात्रा में आईडी देखकर मिलेगी कांवड़ियों को एंट्री: 4 करोड़ कांवड़िए आने की संभावना, सीसीटीवी, ड्रोन से होगी कांवड़ यात्रा की निगरानी, डीजे पर बजने वाले गीत पुलिस तय करेगी

कांवड़ यात्रा की तैयारियों के संबंध में मेरठ में हुई समीक्षा बैठक में पहुंचे प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, डीजीपी विजय कुमार व 4 राज्यों के ऑफिसर

बिपरजॉय तूफान से हरियाणा में लेट मानसून: जून लास्ट में पहुंचेगा; 21 को पहुंचने का था अनुमान, धान की रोपाई भी होगी लेट

सावन माह में भगवान भोलेनाथ का विशेष पर्व कांवड़ यात्रा 4 जुलाई से शुरू हो रही है। सावन लगने के साथ कांवड़िये भी जल लेने हरिद्वार के लिए निकल जाएंगे। कांवड़ यात्रा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने हेतु शासन द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। मेरठ में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद एवं डीजीपी विजय कुमार द्वारा कांवड यात्रा को लेकर की गयी तैयारियों का जायजा लिया। मेरठ मंडलायुक्त सभागार में मेरठ, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ, मुरादाबाद मंडल एवं अन्य राज्यों उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान के वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की गयी।
हर साल कांवड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बार 4 करोड़ कांवड़ियों के कांवड़ यात्रा में भाग लेकर हरिद्वार और गोमुख से जल उठाने का अनुमान लगाया जा रहा है।
कांवड़ यात्रा 2023 में क्या रहेगा बैन, क्या होगा नया पूरा प्लान पढ़िए…
भारी सुरक्षा के बीच होगा कांवड़ मेला

पानीपत में हितेश हत्याकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार: खुलासा- कहासुनी की थी रंजिश; सोते हुए का मुंह दबाकर कटर ब्लेड से काटी थी गर्दन

मेरठ कमिश्नर कार्यालय में हुई कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा

मेरठ कमिश्नर कार्यालय में हुई कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा

मुख्यमंत्री के विशेष निर्देश हैं कि सुरक्षा के साथ कांवड़ यात्रा कराई जाए। पूरी कांवड़ यात्रा को 5 जोन में बांटा गया है। कांवड़ मेला क्षेत्र को 12 सुपरजोन, 32 जोन, 130 सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जगह जगह पुलिस नाके रहेंगे। एक नाके पर 20 पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे। हर 5 किमी पर हेल्थ कैम्प होगा। सड़क से हटकर शिविर लगेंगे। खोयापाया शिविर भी रहेगा। दिल्ली, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, अलीगढ़, आगरा से लेकर उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान हर राज्य के बॉर्डर पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। सीसीटीवी कैमरे से पूरी कांवड़ यात्रा की निगरानी की जाए। डॉग स्कवायड, बम निरोधक दस्ते, आईबी, इंटेलीजेंस, एलआईयू भी सक्रिय रहेंगे।

12 फीट से ऊंची कांवड़ रहेगी बैन
कांवड़ यात्रा में इस बार 12 फीट से ऊंची कांवड़ को लाने, ले जाने पर बैन लगाया गया है। लास्ट 12 फीट तक की कांवड़ को एंट्री दी जाएगी। इसके बाद की कांवड़ों को यात्रा में शामिल नहीं कराया जाएगा। वहीं कांवड़िये अपने साथ भाले, त्रिशूल या किसी प्रकार का हथियार लेकर नहीं चलेंगे। बॉर्डर पर ही कांवड़ियों की चैकिंग होगी। आई कार्ड भी चैक किया जाएगा। इसके बाद कांवड़ रूट पर प्रवेश मिलेगा।
डीजे पर बजने वाले गानों की होगी चैकिंग

सफाई, सुरक्षा पर रखना है विशेष ध्यान

सफाई, सुरक्षा पर रखना है विशेष ध्यान

डीजीपी विजय कुमार ने पुलिस अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि डीजे के साउंड और गानों को बारीकी से जांचा जाए। इस बार कांवड़ यात्रा में डीजे पर रोक नहीं है। इसलिए विशेष ध्यान रखना होगा। ड्यूटी पर तैनात हर अफसर ध्यान रखे कि डीजे का साउंड मानकों से ज्यादा न हो। तेज आवाज में डीजे न बजाया जाए। डीजे पर जो गीत बजें उनकी भाषा, संगीत अशोभनीय नहीं होना चाहिए। हर जिले में पहले से कांवड़ शिविर संचालकों, कांवड़ियों को बैठक कर डीजे के नियमों के बारे में बता दें। ताकि यात्रा में कोई अनहोनी न हो सके। धर्मगुरुओं, कांवड़ संघों, पीस कमेटियों से बात करके कांवड़ यात्रा की तैयारियां की जा रही हैं।

पानीपत में हितेश हत्याकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार: खुलासा- कहासुनी की थी रंजिश; सोते हुए का मुंह दबाकर कटर ब्लेड से काटी थी गर्दन

यूनिफाइड इंफोरमेशन सिस्टम होगा लागू
डीजीपी ने कहा कि कांवड़ यात्रा में इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट सूचना तंत्र को और मजबूत किया जा रहा है। एक यूनिफाइड इंफोरमेशन सिस्टम लागू किया जाएगा। एक स्थान पर होने वाली घटना की जानकारी फौरन आसपास के सभी राज्यों, जिलों को मिल जाए। दूसरे जिले में माहौल बिगड़े उससे पहले ही आफिसर अलर्ट होकर लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने की व्यवस्था कर लें। कहीं कोई घटना होती है तो सभी को पता चल जाए उसके लिए यूनिफाइड कमांड डवलप की जाएगी। एक्सीडेंट फ्री कांवड़ यात्रा करना है।

हरिद्वार से मंगाकर रखा जाएगा गंगाजल स्टॉक

एक्सीडेंट फ्री कराना है कांवड़ यात्रा

एक्सीडेंट फ्री कराना है कांवड़ यात्रा

अगर रास्ते में कारणवश कांवड़ खंडित होती है तो फौरन गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा। पहले से ही टीमें गंगाजल की व्यवस्था करके रखेंगी। हरिद्वार से जल मंगाकर रखा जाए। पिछले साल कांवड़ यात्रा में कई ऐसी घटनाएं हुई जब कांवड़ खंडित होने पर गंगाजल को लेकर बवाल हो गया।
प्लास्टिक फ्री होगी कांवड़ यात्रा
इस बार प्लास्टिक फ्री इंडिया की तरह कांवड़ यात्रा को पूरी तरह प्लास्टिक फ्री रखा जाएगा। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक, थर्माकोल पूरी तरह बैन रहेगा। मिट्‌टी, लकड़ी, पत्ते के बर्तनों को शिविरों में इस्तेमाल किया जाएगा। कैम्पों में हाइजीन और फूड क्वालिटी को भी मेंटेंन रखा जाए। एंटी लार्वा स्प्रे, सैनेटाइजेशन तथा सडको पर पानी के छिड़काव की व्यवस्था की जाये। कांवड मार्ग पर पेयजल की उचित व्यवस्था की जाये।

कांवड़ रूट पर रहेंगी एंबुलेंस
कांवड़ मार्ग में पड़ने वाली सड़कों को गड्डा मुक्त किया जा रहा है। सड़क के दोनों ओर साफ-सफाई हो रही है। कावंड़ मार्ग पर मेडिकल टीम एवं एम्बुलेंस उपलब्ध रहेगी तथा एम्बुलेंस के लिए वैकल्पिक मार्ग को चिन्हित कर लिया गया है। रूट डायवर्जन, पेयजल, पथ प्रकाश, सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरा, सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा के बारे में बताया। कहा कि आवारा पशुओं के लिए टीम गठित कर दी गयी है। आवारा गौवंश के लिए गौशालाएं तैयार है। सरकारी व प्राईवेट चिकित्सा शिविर रहेंगे। कांवड़ शिविरों में एंटीवेनम, एंटीरैबिज भी उपलब्ध रहेगा।

कांवड़ियों से अच्छा व्यवहार करें अफसर
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने अफसरों से स्पेशली कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान कांवडि़यों के प्रति अच्छा व्यवहार रखा जाये। कांवड़ियों को अच्छी सुविधा, माहौल, सफाई, सुरक्षा दी जाए। हर अधिकारी इस काम को ईमानदारी से करें। कांवड़ संघों के साथ बैठक कर शिविर, भंडारों की परमिशन देने पर भी बात करें।

लोगों को प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग की शरण में जाना होगा: डा. संगीता नेहरा

कांवड़ यात्रा में रहेंगी ये व्यवस्थाएं
. महिला कांवड़ियों के लिए शौचालय, स्नान की अलग सुविधा दी जाएगी। उनकी रक्षा की समुचित व्यवस्था की जाएगी। घाटों की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग को बढ़ाया जाएगा।
. कांवड़ मार्ग पर शराब, मांस की दुकानों को बंद किया जाएगा।
कांवड मार्ग पर भारी वाहनो पर प्रतिबंध रहेगा। नहर/नदी के किनारे के गांव के प्रधानों की मदद से वहां गोताखोरों की व्यवस्था रहेगी।
. कांवड़ शिविर बायीं और सड़क से 20 फीट अंदर लगाए जाएं। ताकि कोई दुर्घटना न हो।
. कांवड़ रूट के सभी बिजली पोल पॉलिथीन से और ट्रांसफारमरों को जाली से कवर किया जा रहा है।
. कांवड़ यात्रा के दौरान अगर किसी जिले में कोई बड़ा आयोजन या परीक्षा हो तो इसकी सूचना तत्काल शासन को दी जाएगी।

4 राज्यों के अफसरों ने की तैयारियों की समीक्षा
मेरठ में कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी यूपी, प्रमुख सचिव नगर विकास मेरठ पहुंचे। मेरठ कमिश्नरी अपर पुलिस निदेशक कानून व्यवस्था उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान के पुलिस ऑफिसर, एडीजी मेरठ, एडीजी आगरा, एडीजी बरेली, 5 रेंज मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, अलीगढ़ और आगरा के अफसर कमिश्नर ऑफ पुलिस गाजियाबाद, सीपी नोएडा, सीपी आगरा, आईजी दिल्ली, दिल्ली ट्रैफिक ऑफिसर, सभी कमिश्नर, डीएम, एसएसपी मौजूद रहे।

 

खबरें और भी हैं…

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!