कल रोहतक PGI की OPD बंद रहेगी: पंचायत चुनाव के मतदान के चलते फैसला; सिर्फ आपातकालीन सेवाएं ही मिलेंगी

हरियाणा के रोहतक स्थित PGI की OPD बुधवार को बंद रहेंगी। जिसके कारण PGI की OPD में उपचार के लिए आने से पहले जरा संभलकर घर से निकलें। क्योंकि उन्हें OPD में उपचार नहीं मिल पाएगा। उन्हें परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है।

रोहतक में जिप व BDC का चुनाव आज: 529 बूथों पर 458032 वोटर 538 उम्मीदवारों का भविष्य करेंगे EVM में बंद

रोहतक में हो रहे पंचायती चुनाव को लेकर OPD बंद करने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत 9 व 12 नवंबर को दोनों दिन पंडित भगवत दयाल शर्मा PGIMS की OPD व OT सेवाएं बंद रहेंगी। हालांकि आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। ताकि किसी भी आपात स्थिति में लोगों को उपचार मिल सके।

आसपास के जिलों से भी आते हैं मरीज
​​रोहतक पीजीआई की ओपीडी में रोहतक ही नहीं आसपास के जिलों से भी लोग उपचार के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में ओपीडी बंद होने के कारण धक्के ना खाने, इसलिए अगर जरूरी ना हो तो उपचार के लिए ना निकलें। 9 व 12 नवंबर को दोनों दिन छुट्‌टी की घोषणा की गई है।

 

खबरें और भी हैं…

.
फतेहाबाद में CET एग्जाम में कराई नकल: इंविजिलेटर एक परीक्षार्थी से पूछ दूसरे को बताता CCTV में कैद; HSSC अब करेगा कार्रवाई

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!