एस• के• मित्तल
सफीदों, आरपीआई अंबेडकर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील गहलावत ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन प्रणाली को बहाल करने की मांग की है।
पत्र में सुनील गहलावत ने कहा है कि सरकार सारी उम्र सेवाएं देने वाले सरकारी कर्मचारियों को तो पैंशन देती नहीं है और खादी वाले अर्थात विधायक, सांसद, मंत्रियों को कई-कई पैंशन ताउम्र दी जा रही है जोकि सरकारी कर्मचारियों के हितों के साथ सरासर कुठाराघात है।
गहलावत ने कहा कि जो कर्मचारी 35 से 40 साल विभाग में नौकरी करते हैं और उसके बाद उनको पेंशन बुढ़ापे में नहीं दी जाती जोकि बहुत दुखद है। उसके विपरीत खादी वाले नेता जिनको एक नहीं कई-कई पेंशन तो मिलती ही हैं साथ-साथ उन्हे अनेक प्रकार के भत्ते भी मिलते हैं।
वनप्लस 10 प्रो इंडिया की कीमत में एक बार फिर कटौती, वनप्लस 11 जल्द ही लॉन्च?
उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकार तुरंत नेताओं की पेंशन बंद करके सरकारीकर्मचारियों की पेंशन बहाल करें।






