करनाल में होली के दिन दर्दनाक हादसा: खड़े ट्रक में घुसी बाइक, 2 युवकों की मौत; हांसी रोड पर हुआ एक्सीडेंट

72
Quiz banner
Advertisement

मौके पर मौजूद लोग।

हरियाणा के करनाल में हांसी रोड पर तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रक में जा घुसी। दर्दनाक हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में ले लिया। गुरुवार को दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

रोहतक में रास्ता रोकरकर दुकानदार पर हमला: स्कॉरपियो सवार युवकों ने मारपीट करके छीनी नकदी, जान से मारने की धमकी दी

मृतकों की पहचान हकीकत नगर के सचिन और शिवाजी नगर के प्रिंस के रूप में हुई है। दोनों बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। हांसी रोड पर एक ट्रक खड़ा था। ट्रक से कुछ दूर पहले ही बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक खड़े ट्रक के नीचे जा घुसी।

हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और दोनों को करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जिनमें से एक ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की मौत अस्पताल में हुई।

ट्रक के निचे घुसी बाइक का दृश्य।

ट्रक के निचे घुसी बाइक का दृश्य।

त्योहार के दिन दो परिवारों में मातम पसरा
होली के दिन घर से निकले दोनों युवक वापस नहीं लौट पाए। दोनों युवक 18-19 साल के बताए जा रहे हैं। युवकों की मौत होने से दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। होली के दिन दो घरों के चिराग बुझ गए है। पड़ोसी भी पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के निर्णायक नतीजे स्पिन को लेकर भारत की भविष्य की पिच रणनीति को प्रभावित कर सकते हैं

मौके पर मौजूद लोग।

मौके पर मौजूद लोग।

कल होगा पोस्टमार्टम
पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। दोनों युवकों का कल पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। पुलिस की माने तो परिजनों की शिकायत के अनुरूप कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Advertisement