करंट से 5 माह की गर्भवती की मौत: बुढ़नपुर खालसा के पोल्ट्रीफार्म में काम करते समय ऊपर गिरा पराटा पंखा

 

 

हरियाणा के जिला करनाल के गांव बुढ़नपुर खालसा स्थित पोल्ट्रीफार्म पर कमरे की सफाई करते समय बिजली का करंट लगने से गर्भवती महिला अचेत हो गई। आनन फानन उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

करंट से 5 माह की गर्भवती की मौत: बुढ़नपुर खालसा के पोल्ट्रीफार्म में काम करते समय ऊपर गिरा पराटा पंखा

पोल्ट्रीफार्म पर एक दिन पहले आए थे पति-पत्नी
मंगलवार को हरपाल व उसकी पत्नी आरती अपने बच्चों के साथ गांव बुढ़नपुर खालसा में पोल्ट्रीफार्म पर काम करने के लिए आए थे। बुधवार की सुबह आरती पोल्ट्रीफार्म पर कमरे की सफाई कर रही थी। इस दौरान कमरे में रखा फराटा पंखा उसके ऊपर गिर गया। करंट लगने से वह अचेत हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पत्नि की मौत के बाद रोता-बिलखता पति।

पत्नि की मौत के बाद रोता-बिलखता पति।

3 बेटियों के बाद पांच माह की गर्भवती थी आरती
आरती की शादी डेरा हलवाना निवासी हरपाल के साथ हुई थी। आरती 3 बेटियों के बाद पांच माह की गर्भवती थी। आरती की मौत से पति हरपाल व परिवार के लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी की मौत के बाद पति का रो-रोकर बुराहाल है।

 

खबरें और भी हैं…

.
सीवरेज मेनहोल में उतरे 2 किसानों की मौत: हिसार के गंगवा में हादसा; बुधवार सुबह मिला मदन का शव; जहरीली गैस से मौत

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!