करंट लगने से युवती की मौत

177
Advertisement

 

 

एस• के• मित्तल 

सफीदों, उपमंडल के गांव कुरड़ निवासी एक युवती की करंट लगने से मौत हो गई। मृत्तक युवती की पहचान पूजा (18) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार

सोमवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे पूजा घर में झाड़ू-पोछा लगा रही थी। सोमवार सुबह घर में चल रही आटा चक्की में करंट आया हुआ था।

जल्द ही हाथ में लिया जाएगा हरियाणा के गुरुद्वारों का प्रबंधन: करनैल सिंह

पोछा लगाते वक्त पूजा आटा चक्की के संपर्क में आ गई और करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। करंट लगने से पूजा बुरी तरह से झुलस गई। आननफानन में परिजन उसे सफीदों के नागरिक अस्पताल में लेकर आए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

यमुनानगर में यमुना के पानी से रेलवे ट्रैक धंसा: अमृतसर बनमखी मेल एक्सप्रेस को UP बॉर्डर पर बीच रास्ते रोका गया

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करके शव परिजनों को सौंप दिया। बता दें कि गांव तालु (भिवानी) की पूजा सफीदों उपमंडल के गांव कुरड़ में अपनी बुआ के पास रहने के लिए आई हुई थी। पूजा 12वीं कक्षा में पढ़ती थी।

Advertisement