किसी भी जिले का क्षेत्र बड़ा हो तो बेहतर होता है: डा. अजय चौटाला

 

अजय चौटाला ने जेजेपी जिलाध्यक्ष कृष्ण राठी के पिता के निधन पर जताया शोक

 

एस• के• मित्तल

सफीदों, उपमंडल के गांव साहनपुर में जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला जजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण राठभ्ी के निवास पर उनके पिता बलबीर सिंह के देहांत पर शोक प्रकट करने के लिए पहुंचे। इस मौके पर जजपा के प्रदेशाध्यक्ष स. निशान सिंह, हरियाणा खादी बोर्ड के अध्यक्ष राजिंद्र लितानी, जुलाना के विधायक अमरजीत ढांढा व जजपा नेता सतनारायण बूरा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

पानीपत के उद्योगपति TB पीड़ितों को देंगे भत्ता: 500 रुपए प्रति महीना आर्थिक सहायता मिलेगी, 4 दिन में मिले 60 नए मरीज

वहां पर प्रदेश में कई उपमंडलों के लोगों द्वारा उनके उपमण्डल को जिला बनाने की मांग पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जिला का क्षेत्र बड़ा हो तो बेहतर होता है क्योंकि ऐसी स्थिति में अपेक्षाकृत प्रशासनिक सेवाओं में बेहतरी दर्ज होती है। इस बारे अपनी राय जाहिर करते है उन्होंने कहा कि बीस-बीस किलोमीटर की दूरी पर जिला बनाएंगे तो अनावश्यक खर्च भी बढ़ेंगे। इसमें हरियाणा के 22वें जिले के गठन को लेकर जोड़ा कि भिवानी से चरखी दादरी महज 24 किलोमीटर ही तो है।

हरियाणा में 8 लाख एकड़ फसल जलमग्न: पानी निकालने में लगेंगे 7 दिन; कृषि मंत्री का ऐलान- रिपोर्ट के आधार पर मिलेगा मुआवजा

उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार की विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का पात्र लोग लाभ उठाएं और योजनाओं के क्रियान्वयन में जनभागीदारी भी बढ़ाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!