- साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि दाेबारा उन्हें ऐसा मिला ताे वाे विभागीय कार्रवाई के लिए बाध्य हाे जाएंगे
एसडीएम हर्षित कुमार ने साेमवार काे नगर पालिका कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दाैरान उन्हें नपा के अधिकारियों समेत कर्मचारी भी अनुपस्थित मिले। इस पर वाे अपने साथ नपा के कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर ले गए। दाेपहर बाद उन्होंने रजिस्टर काे नपा कार्यालय में पहुंचाया। बता दें कि साेमवार काे सुबह करीब 9 बज कर 25 मिनट पर एसडीएम हर्षित कुमार नपा कार्यालय पहुंचे। इस दाैरान उन्हें नपा में ना ही सचिव मिले, एमई, जेई समेत कुछ स्थाई कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि एसडीएम करीब 10 मिनट तक नपा कार्यालय रूके। जब काेई अधिकारी व कर्मचारी उन्हें नपा कार्यालय में नहीं मिले ताे उन्होंने कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर ही अपने साथ ले जाना बेहतर समझा। बाद में दाेपहर करीब दाे बजे बाद एसडीएम ने अपने पैरोकार के माध्यम से नपा कर्मचारियों की उपस्थित का रजिस्टर वापस नपा कार्यालय में भेजा। नपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एसडीएम ने नपा अधिकारियों काे समय पर कार्यालय में पहुंचने के सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि दाेबारा उन्हें ऐसा मिला ताे वाे विभागीय कार्रवाई के लिए बाध्य हाे जाएंगे।
.हिसार में ओवरलोड वाहनों पर 2.14 लाख जुर्माना: CM फ्लाइंग और RTA टीम ने 9 वाहनों को पकड़ा; अभियान जारी