ओलिंपियाड परीक्षा: हमिंग बर्ड एजुकेशन की द्वितीय लेवल ओलिंपियाड परीक्षा में 37 विद्यार्थी पास

115
Quiz banner
Advertisement

एचडी स्कूल बिरोहड़ के विजेता बच्चे।

एचडी पब्लिक स्कूल बिरोहड़ में हमिंग बर्ड एजुकेशन द्वारा द्वितीय लेवल ओलिंपियाड परीक्षा में 37 विद्यार्थियों ने ओलिंपियाड की द्वितीय लेवल की परीक्षा पास की। 6 बच्चों ने प्रथम स्थान पर रहकर एक रुपए नकद पुरस्कार प्राप्त किया, 21 बच्चों ने द्वितीय स्थान पर रहकर 500 रुपए नकद पुरस्कार और 10 बच्चों ने तृतीय स्थान पर रहकर गिफट वाउचर प्राप्त किया। स्कूल प्रबंधक बलराज फौगाट ने बताया कि हमिंगबर्ड द्वारा आयोजित यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है।

निवेशक पिछले अमेरिकी तकनीकी क्षेत्र को अनिश्चित पर्यावरण के बादल आउटलुक के रूप में देखते हैं

प्राचार्या नमिता दास, उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल, सीमा मलिक, मीनू अरोड़ा ने विद्यालय की इस प्रतियोगिता के लिए तैयारी करवाने वाले अध्यापकों का धन्यवाद किया। ओलिंपियाड काॅर्डिनेटर मन्नु अहलावत का योगदान सराहनीय रहा। विद्यालय समिति रमेश गुलिया, बलराज फौगाट, बलजीत नेहरा एवं सुरेन्द्र फौगाट ने बच्चों एवं अभिभावकों को बधाई दी।

 

.हांसी ब्रांच नहर में बहकर आया महिला का शव महिला के पास मिला पर्स व पहचान पत्र

.

Advertisement