एसयूवी कार ने युवक को रौंधा: एसयूवी के युवक को टक्कर मारने का वीडियो वायरल हुआ

38
एसयूवी कार ने युवक को रौंधा: एसयूवी के युवक को टक्कर मारने का वीडियो वायरल हुआ
Advertisement

 

बेंगलुरू के पुलीकेशी नगर में एक एसयूवी ने युवक को टक्कर मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में एक काली एसयूवी युवक का पीछा करती नजर आ रही है। घटना 18 अक्टूबर की बताई जा रही है। मृतक के दोस्त ने आरोप लगाया है कि यह हत्या पैसों के कारण की गई है। उसने बताया कि मृतक एक कार डीलर था और गाड़ी चालक को एसयूवी के चार लाख रुपए युवक को देने थे। पुलिस ने गाड़ी में बैठे दोनों युवकों को हिरास्त में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

राहुल बोले- KCR ने जितना पैसा चुराया, कांग्रेस लौटाएगी: तेलंगाना की महिलाओं के खाते में 2500 रुपए भेजेंगे, हर महीने 4 हजार का फायदा होगा

.

.

Advertisement