पुलिस दृश्यता के तहत सड़क के साथ खड़ी गाड़ी की जांच करती पुलिस।
पुलिस के 685 अधिकारी व कर्मचारियों की 117 टीमाें ने गुरुवार काे छह घंटे तक जिले भर में 113 मार्केट व 117 लोकेशन पर गश्त की। इस दाैरान विभिन्न मार्गाें पर नाकेबंदी कर लगभग एक हजार से ज्यादा वाहनाें की जांच कर जनता काे सुरक्षा का एहसास करवाया।
पुलिस महानिदेशक हरियाणा के द्वारा चलाए गए पुलिस दृश्यता के तहत एसपी के निर्देश पर जिला पुलिस ने सुबह 9 से शाम तीन बजे तक जिलाभर में गश्त, वाहन जांच, सार्वजनिक स्थलाें का निरीक्षण किया। पुलिस ने विभिन्न मांगाें पर स्पेशल नाकेबंदी कर वाहनाें की जांच की। थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्जों ने अपने अपने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया।
पुलिस बाइक राइडर, पीसीआर के द्वारा भी गश्त पड़ताल की गई। बस स्टैंड, आस पास के क्षेत्र, बाजार व अन्य स्थानों पर चैकिंग के साथ-साथ खुफिया नजर भी रखी गई। 6 घंटे तक चलाए गए अभियान में 685 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया तथा 127 मार्गों पर वाहनाें की जांच की गई।
इसके अलावा जिलेभर में 113 मार्केट स्थानों पर पुलिस ने पैदल गश्त की। इस दाैरान बैंक, एटीएम, सुविधा केन्द्रों में पहुंचकर भी पुलिस ने जांच की। एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने कहा कि हर समय लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अभियान चलाती है।