बारिश में पंप हाउस हर वक्त दुरुस्त रहने चाहिए: सत्यवान मान
एस• के • मित्तल
सफीदों, सफीदों के एसडीएम सत्यवान मान ने क्षेत्र में चल रही बारिश को देखते हुए उपमंडल के गांव सिवानामाल, भंभेवा, भागखेड़ा व डिडवाड़ा में पहुंचकर वहां पर लगे पंप हाउसों को चेक किया। इस मौके पर उनके साथ नहरी विभाग के जेई अजय शर्मा भी मौजूद थे। एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर इन पंप हाऊसों की कार्यप्रणाली को जांचा तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरे के दौरान एसडीएम को पंप हाउसों की कार्यप्रणाली संतोषजनक मिली। एसडीएम ने नहरी विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि इलाके में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है तथा भविष्य में भी इस बारिश की निरंतरता बने रहने की संभावनाएं हैं।
सफीदों, सफीदों के एसडीएम सत्यवान मान ने क्षेत्र में चल रही बारिश को देखते हुए उपमंडल के गांव सिवानामाल, भंभेवा, भागखेड़ा व डिडवाड़ा में पहुंचकर वहां पर लगे पंप हाउसों को चेक किया। इस मौके पर उनके साथ नहरी विभाग के जेई अजय शर्मा भी मौजूद थे। एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर इन पंप हाऊसों की कार्यप्रणाली को जांचा तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरे के दौरान एसडीएम को पंप हाउसों की कार्यप्रणाली संतोषजनक मिली। एसडीएम ने नहरी विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि इलाके में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है तथा भविष्य में भी इस बारिश की निरंतरता बने रहने की संभावनाएं हैं।
हरवक्त पंप हाउस पूरी तरह से दुरुस्त रहने चाहिए ताकि जलभराव की स्थिति में इक_ा हुआ बरसाती पानी इन पंपों के माध्यम से निकाला जा सके। एसडीएम ने विशेष तौर पर कहा कि विभाग के अधिकारी बारिश के दौरान निरंतर गांव का सर्वे करते रहे तथा जनता से मिलते रहें। वे गांवों में निचले इलाकों पर विशेष रुप से ध्यान दें ताकि वहां पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न ही ना हो। इस मौके पर एसडीएम ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि बारिश को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सजग है तथा उन्हें किसी प्रकार की दिक्कतें नहीं आने दी जाएंगी। किसी भी समस्या की स्थिति में किसान व आम नागरिक उनसे व नहरी विभाग के अधिकारियों से किसी भी वक्त संपर्क कर सकते हैं। उन्हें प्रशासन की ओर से फौरी तौर पर सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।