एक्सपो: इंडस्ट्रियल एक्सपो में उमड़ी भीड़, हजारों दर्शक हुए शामिल, तकनीकों के बारे में ली जानकारियां

43
Quiz banner
Advertisement

आईएमटी में चल रहे तीन दिवसीय इंडस्ट्रियल एक्सपो में रविवार को लोगाें की भारी भीड़ रही। हजारों की संख्या में दर्शक एक्सपो में शामिल हुए। इस दौरान दर्शकों ने विभिन्न औद्योगिक स्टॉलों पर जाकर उनके उत्पाद और तकनीक के बारे में जानकारी ली।

गिरफ्तार किया: यूपी से दूध के ड्रमों में नशीले कैप्सूल यमुनानगर में सप्लाई करता था दुधिया, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने काबू किया

बता दें कि आईएमटी में तीन दिवसीय एक्सपो का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया थाा। रविवार को कार्यक्रम में विधायक नरेंद्र गुप्ता, लेबर कमिश्नर हरियाणा सुजान सिंह शामिल हुए। अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से अपने जिले में बन रहे उत्पादों को जानने का माैका मिलता है साथ ही अन्य उद्यमी एक दूसरे की तकनीक से रूबरू भी होते हैं।

प्रदर्शन: प्याली-हार्डवेयर सड़क निर्माण की मांग को लेकर युवाओं ने अर्धनग्न होकर परिवहन मंत्री के कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला

एसोसिएशन के प्रवक्ता आईसी जैन ने बताया कि इंडस्ट्रियल एक्सपो में करीब 250 औद्योगिक संस्थान शामिल हुए हैं। इनमें दिल्ली एनसीआर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के संस्थान भी शामिल हैं। कार्यक्रम में एसोसिएशन के प्रधान प्रमोद राणा, रश्मि सिंह, आईसी जैन, देवेंद्र गोयल, बीपी गोयल, वी पी दलाल, डी पी यादव समेत अन्य उद्यमी मौजूद रहे।

 

खबरें और भी हैं…

.
यमुनानगर में महिला ने किया सुसाइड: ससुरालवालों के जमीन न देने पर निगली सल्फास, अस्पताल में तोड़ा दम

.

Advertisement