बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने अपने हाथों से दिया सम्मान
एस• के• मित्तल
सफीदों, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम सफीदों के एक्सईएन नरेश कुमार ढिल्लो को बिजली रतन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। एक्सईएन नरेश कुमार ढिल्लो को यह सम्मान सिरसा में आयोजित एक कार्यक्रम में बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने दिया है।
सफीदों, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम सफीदों के एक्सईएन नरेश कुमार ढिल्लो को बिजली रतन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। एक्सईएन नरेश कुमार ढिल्लो को यह सम्मान सिरसा में आयोजित एक कार्यक्रम में बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने दिया है।
गौरतलब है कि नरेश कुमार ढिल्लो को विभाग की योजनाओं को सबसे जल्दी लागू करने वाले अधिकारी के तौर पर जाना जाता है। उनकी बेहतरीन कार्यशैली को देखते हुए विभाग के अनेक अवार्डों से वे पहले भी सम्मानित हो चुके हैं। बता दें कि बिजली रतन अवार्ड के लिए हरियाणा भर से दो ही अधिकारियों का चयन किया गया था जिनमें से एक नरेश कुमार ढिल्लो शामिल हैं।
ढिल्लो को सम्मानित करते हुए बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि ऐसे ही ऊर्जावान अधिकारियों और कर्मचारियों की वजह से बिजली विभाग घाटे से उबर पाया है और गांवों को 24 घंटे बिजली देने की मुहिम पूरी हो पाई है। नरेश कुमार ढिल्लो को मिले इस अवार्ड से जिले भर के बिजली कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। अपने संबोधन में एक्सईएन नरेश कुमार ढिल्लो ने कहा कि कोई भी पुरस्कार उनके लिए एक ऊर्जा के समान होता है।
इस अवार्ड के मिलने से वे ओर अधिक ऊर्जा के साथ महकमें व आम जनता के लिए कार्य करेंगे। उनका हमेशा एक प्रयास रहता है कि उपभोक्ताओं को समयबद्ध तरीके से विभाग की योजनाओं का लोगों को लाभ प्राप्त हो।