हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने उदयपुर की घटना पर कहा कि यह एक कत्ल की घटना नहीं है। तालिबानी सोच की घटना हैं और प्रहार भी इस सोच पर करना पड़ेगा। उस सोच को हम देश में कहीं भी पनपने नहीं दे सकते। उसके लिए जो भी कदम उठाने होंगे, हम उठाएंगे। लेकिन भारत में तालिबानी सोच को पनपने नहीं देंगे। बतां दे कि उदयपुर की घटना को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राजस्थान सरकार की पूर्ण असफलता बताया था। विज ने कहा था कि 17 जून को सर काटने की धमकी देने के बाद राजस्थान के उदयपुर में सरे बाजार युवक का गला काट कर वीडियो बनाकर वायरल करना राजस्थान की कांग्रेस सरकार की पूर्ण असफलता है।
उदयपुर की घटना पर अनिल विज का ट्वीट: बोले; तालिबानी सोच को भारत में पनपने नहीं देंगे
मुस्लिम समाज के खिलाफ नारेबाजी को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
कांग्रेसी विधायक आफताब अहमद ने गुरुग्राम में मुस्लिम समाज के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी व सांप्रदायिक सद्भाव को खराब करने का मामला दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश के डीजीपी से फोन करके धार्मिक सद्भाव खराब करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
सुप्रीम कोर्ट लगा चुका है नुपूर शर्मा को लताड़
उदयपुर की घटना के बाद नुपूर शर्मा के विवादित बयान पर सुप्रीम कोर्ट की दो सदस्यीय बेंच ने उन्हें लताड़ लगाई। कोर्ट ने कहा कि आपको बिना शर्त पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।
.
गर्मी की छुट्टियां खत्म… दिल्ली-यूपी और हरियाणा में आज से खुले स्कूल… देखिए रिपोर्ट…