एस• के • मित्तल
सफीदों, नगर की समाजसेविका हेमलता क्वात्रा को जयहिंद मंच द्वारा उत्कृष्ट समाजसेवा के लिए नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया है। उनको यह सम्मान संस्था द्वारा कैथल में आयोजित एक समारोह में संस्था के फाउंडर सुरेश शर्मा, युवा अध्यक्ष अनिल हरित व गृह मंत्रालय डायरेक्टर चित्रलेखा द्वारा प्रदान किया गया। अपने संबोधन में संस्था के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा कि हेमलता क्वात्रा ने सफीदों क्षेत्र में समाजसेवा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं। उनके द्वारा किए गए बेहतरीन कार्यों से महिलाएं लाभान्वित एवं सशक्त हुई हैं।
उनके प्रयासों से सफीदों इलाके में अनेकों सिलाई सेंटर व कोचिंग की कक्षाएं चल रही है। वहां से शिक्षित होकर महिलाएं और लड़कियां आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार के पालन-पोषण में सहयोग प्रदान कर रही हैं। सम्मान प्राप्त होने पर समाजसेविका हेमलता क्वात्रा ने जय हिंद मंच व उसके पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था ने मुझे इस सम्मान के लायक समझा। हेमलता क्वात्रा ने कहा कि उनका मुख्य मकसद समाज की भलाई करना और महिलाओं को शिक्षित व सशक्त बनाना है। वे इस प्रकार से कार्य निरंतर करती रहेंगी। उनका अगला प्रयास सफीदों में मंदबुद्धि बच्चों के लिए एक स्कूल खोलना है ताकि वे भी समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें।