एस• के• मित्तल
सफीदों, आर्य समाज सफीदों के महासचिव संजीव मुआना ने बताया कि आर्य समाज सफीदों के तत्वावधान में आगामी 11 से 18 जून तक योग एवं युवा चरित्र निर्माण आवासीय साप्ताहिक शिविर का आयोजन आर्य समाज मंदिर प्रांगण में किया जाएगा।
सफीदों, आर्य समाज सफीदों के महासचिव संजीव मुआना ने बताया कि आर्य समाज सफीदों के तत्वावधान में आगामी 11 से 18 जून तक योग एवं युवा चरित्र निर्माण आवासीय साप्ताहिक शिविर का आयोजन आर्य समाज मंदिर प्रांगण में किया जाएगा।
शिविर में बालकों की शारीरिक उन्नति के लिए योग, व्यायाम, आसन, प्राणायाम, जूडो-कराटे, सर्वांग सुंदर व्यायाम, सूर्य नमस्कार, दंड बैठक व लाठी चलाने का प्रशिक्षण के अलावा आत्मिक, बौद्धिक व मानसिक उन्नति हेतु नैतिक शिक्षा, संध्या यज्ञ, संस्कारों के साथ सामाजिक उन्नति हेतु सेवाभाव, आपसी सहयोग, अनुशासन, भाईचारा बढ़ाने की शिक्षा तथा छुआछूत, पाखंड, अंधविश्वास, नशा आदि बुराइयों से दूर रहने के लिए उपाय बताएं जाएंगे ताकि देश को राष्ट्रभक्त आचारवान शिष्य व नागरिक प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि शिविर में भाग लेने के लिए 15 मई से पंजीकरण कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने युवाओं व बच्चों से आह्वान किया कि वे इस विशेष शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लें।
Follow us on Google News:-