आरपीआई अंबेडकर की बैठक संपन्न

93
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,      आरपीआई अंबेडकर की एक बैठक सोमवार को यहां संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील गहलावत ने की। इस बैठक में पार्टी के अनेक पदों पर नियुक्ति की गई। जिसमें विनोद भाटिया को सफीदों हलकाध्यक्ष तथा मा. नरेंद्र राणा को उपाध्यक्ष बनाया गया।
नवनियुक्त पदाधिकारियों का सभी ने फूलों की मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया। अपने संबोधन में सुनील गहलावत ने कहा कि अबकि बार आपीआई अंबेडकर सफीदों हलके से चुनाव में अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी। जिसके लिए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई जा रही हैं। इस मौके पर सुनील गहलावत के अलावा राजेश पौरीया, लीलू राम, प्रदीप बिटानी, ललित कुमार, नरेंद्र राणा, नवीन मलिक, हरेंद्र राणा, विनोद भाटिया, जतिन कुमार, अर्पित गहलावत व मोहन मुआना मौजूद थे।
Advertisement