आदमपुर उप चुनाव में कांग्रेस में बगावत: कुरडानंबरदार ने हिसार में समर्थकों की बुलाई मीटिंग: चुनाव में उतरने का लेंगे फैसला

170
Quiz banner
Advertisement

हरियाणा कांग्रेस में जयप्रकाश को उम्मीदवार घोषित करने के बाद बगावत चल रही है।आदमपुर के नेता कुरडा नंबरदार ने विरोध किया और अपने कार्यालय से कांग्रेस के पोस्टर और बैनर बुधवार को उतार दिए। कुरडा राम नंबरदार आज हिसार में एक निजी पैलेस में अपने समर्थकों की बैठक बुलाई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ सकती है, क्योंकि इनेलो ने अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया। इस मामले को लेकर इनेलो नेताओं से उनकी मुलाकात भी हो चुकी है।

पानीपत में सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत: सनौली में रिसपुर चौक पर कार ने मारी टक्कर; भीड़ का फायदा उठा कर आरोपी चालक फरार

जेपी का नाम था सबसे ऊपर

हरियाणा कांग्रेस ने आदमपुर उप चुनाव को लेकर 12 अगस्त शाम को पूर्व केंद्रीय मंत्री जेपी का नाम घोषित किया। परंतु पार्टी विरोध के चलते ही जल्दी नाम घोषित नहीं कर रही थी। कुरडा नंबरदार ने पाटी हाईकमान को अल्टीमेटम दिया हुआ था कि यदि पार्टी ने उनकी अनदेखी की तो वे वीरवार को कोई फैसला ले सकते हैं।

मंगलवार को बालसमंद में बुलाई थी समर्थकों की मीटिंग

कुरडाराम नंबरदार ने मंगलवार को बालसमंद में अपने समर्थकों की मीटिंग बुलाई थी। कुरडाराम ने कहा कि वे बंसीलाल के साथी थे। कुलदीप के कांग्रेस में वापसी के बाद कभी अपनी दावेदारी नहीं जताई और समाज सेवा के कार्य में लगे रहे। पार्टी पहले भी और अब भी बाहरी उम्मीदवारों को उतारती आई है। कुरडाराम नंबरदार के बेटे पारस का कहना है कि 8 दिन पहले पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा और दीपेंद्र हुड्‌डा के साथ मुलाकात हुई थी। हम पूर्व सीएम और पार्टी के साथ है। परंतु वो पंचायतों की अवमानना कर रहे हैं। वे कहते हैं कि सर्वे में उनका नाम नहीं है। पिता जी बंसी लाल की विकास पार्टी से चुनाव लड़ चुके हैं। मान मनोव्वल से हम मानने वाले नहीं है। हम दीपेंद्र हुड्‌डा से भी मिलकर आए थे। मजबूरी में हमें कोई कदम उठाना पड़ रहा है।

हरियाणा सिलेंडर हादसे की सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग: रोहतक में फटा गैंस सिलेंडर; एक परिवार के 5 बच्चे जख्मी होने पर उड़ाई गई खिल्ली

आप और भाजपा उम्मीदवार कर चुके हैं नामांकन

आप उम्मीदवार सतेंद्र सिंह ने 11अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल किया था। जबकि भव्य बिश्नोई 12 अक्टूबर को नामांकन दाखिल कर चुके हैं। नामांकन में अब 2 दिन शेष रहे हैं। जयप्रकाश 14 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे।

 

खबरें और भी हैं…

.नारनौल में पंचायत चुनाव में पुलिस की तैयारी: एसपी ने नांगल क्षेत्र में किया संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण

.

Advertisement