आज श्याम के भजनों से श्यामय होगी श्याम बगीची

एस• के• मित्तल

जीन्द, श्री श्याम संग प्रीत सेवा समिति जीन्द द्वारा पहला श्री श्याम विशाल महोत्सव 30 अप्रैल को श्याम बगीची, बनखंड महादेव मंदिर, हांसी रोड पर धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। इस श्याम महोत्सव में मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, पूर्व मंत्री कविता जैन मुख्य अतिथि होगी जबकि जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल, व्यापार मंडल के जिला प्रधान महावीर कम्प्यूटर, कांग्रेस नेता मयंक गर्ग, आप पार्टी की नेता रजनीश जैन, काग्रेस नेता पवन गर्ग, प्रमुख समाजसेवी कामिनी आशरी इत्यादि सम्मानित अतिथि होंगे।

एफसीआई द्वारा गाड़ी वापिस करने के विरोध में आढ़तियों ने मंडी गेट पर जड़ा ताला आढ़तियों ने एफसीआई प्रबंधन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी या तो पैसे दो अन्यथा होती है गेंहू से भरी गाडिय़ां वापिस: आढ़ती

चुलकाना धाम के देवेन्द्र पुजारी का पावन सानिध्य रहेगा। पूरे शहर में इस श्याम महोत्सव के निमंत्रण बांटे गए हैं। विनोद गोयल ने बताया कि उनकी संस्था पिछले लंबे समय से सामाजिक व धार्मिक कार्य कर रही है। इसी कड़ी में श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिल्ली से आयुषी राज, कुरुक्षेत्र से हर्ष गोयल, उचाना से शिवम गोयल, जीन्द से जतिन धवन इत्यादि आमंत्रित कलाकार अपनी सुन्दर सुन्दर भेटों से दर्शकों का मन मोह लेगे।

अंबाला कैंट में एंटी करप्शन ब्यूरो की रेड: रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी गिरफ्तार; शिकायत के बाद लघु सचिवालय से पकड़ा

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के पदाधिकारी नवनीत कौशिक, मोहित जिंदल, अमरपाल मितल, मोहित गोयल, विशाल बंसल, कमल गर्ग, मोहित गोयल, आशीष जैन, अमित गोयल, जतिन गोयल, अंकित गोयल, दिनेश जिंदल, साहिल ढाण्डा, नरेश गर्ग, अमन गोयल, कशिश सिंगला, अनीश जिंदल, साहिल बंसल, शुभम गर्ग, अन्नतराम, गौरव मितल, सुनील कुमार, मनोज वर्मा, अजय कान्त गुप्ता, साकेत सिंगला इत्यादि जी जान से जुटे हुए है।

केकेआर बनाम जीटी लाइव स्कोर, आईपीएल 2023: गुजरात में टॉस जीतकर कोलकाता में बारिश, प्लेइंग इलेवन का ऐलान

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!