देहरादून में 49वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस (AIPSC) में संबोधित करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह।
49वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस (AIPSC) में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस विज्ञान कांग्रेस का बहुत महत्व है क्योंकि यह अमृत काल की पहली पुलिस विज्ञान कांग्रेस है। इन 75 सालों में हमने लोकतंत्र की जड़ें मजबूत की हैं। पीएम मोदी ने लक्ष्य रखा है कि जब हम आजादी के 100 साल मनाएं तो देश हर क्षेत्र में दुनिया में नंबर वन हो।
पिछले नौ सालों में मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और नॉर्थ-ईस्ट में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति में काफी सुधार किया है।
खबरें और भी हैं…
.
Asian Games: Satwik-Chirag become first India’s first ever Asiad gold medallists in badminton