आचार्य विद्यासागर महाराज की विनयांजलि सभा आज: डोंगरगढ़ सहित देशभर में एक साथ होंगे कार्यक्रम; शाम को आचार्य भक्ति भी की जाएगी – Chhattisgarh News

3
आचार्य विद्यासागर महाराज की विनयांजलि सभा आज:  डोंगरगढ़ सहित देशभर में एक साथ होंगे कार्यक्रम; शाम को आचार्य भक्ति भी की जाएगी - Chhattisgarh News
Advertisement

 

आचार्य विद्यासागर जी महाराज 18 फरवरी को रात 2:35 बजे महा समाधि में लीन हो गए है। आज रविवार को देशभर में एक साथ विनयांजलि सभा होगी। वहीं, डोंगरगढ़ में सकल जैन श्रीसंघ दिगंबर जैन मंदिर के सामने गंज लाइन में शाम 7 बजे विनयांजलि सभा आयोजित करेगा। इसके बाद आचार्य भक्ति की जाएगी।

शख्स ने डॉक्टर के गले पर किए 18 वार: CCTV कैमरे में कैद हुई घटना, बकाया पैसे को लेकर विवाद था; आरोपी की तलाश जारी

जैन समाज के सूर्यकांत जैन ने बताया कि, आचार्यश्री ने 36 मूल

.

बाघ के शिकार का दावा, शिवसेना MLA के खिलाफ FIR: गले में पहना दांत फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया
.

Advertisement