Advertisement
एस• के• मित्तल
जींद, जींद जिले के नागरिक हॉस्पिटल जींद में सिविल सर्जन कार्यालय के सामने स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग से हटाए गए कर्मचारियों ने नौकरी बहाली की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों को आज 4 दिन हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी तालमेल कमेटी के प्रदेश कोऑर्डिनेटर आदरणीय राजवीर बेरवाल अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों विधिवत रूप से आज के अनशन पर सुमित मोर नसीब लाठर, सुमित कुमार ,रामनिवास कर्मचारी साथियों को राजेश कुमार जिला सचिव MPHE व राजेश कुमार मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन की अध्यक्षता में माला पहनाकर अनशन पर बैठाया। उन्होंने 24 घंटे के लिए अनशन पर बैठे पवन बेरवाल, विकी, रवि, परमजीत कर्मचारी जो 24 घंटे के लिए अनशन पर बैठे थे
उनका अनशन खुलवाया। इस मौके पर हटाए गए कर्मचारियों के समर्थन में रमेश वर्मा, सोनू बूरा, शारदा रानी, किरण देवी LT, सुरेंद्र पेगा, संजय ढांडा, कुलदीप, गुरेंद्र सैनी उपस्थित रहे।
Advertisement