अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक काबू 

124
Advertisement

 

126 बोतल ठेका शराब देशी व 8 बोतल शराब अंग्रेजी बरामद

 

एस• के • मित्तल   

जींद, जींद पुलिस के सीआईए स्टाफ द्वारा छापेमारी के दौरान काफी मात्रा में शराब सहित एक व्यक्ति को निडानी रधाना रोड से काबू किया गया है। आरोपी अवैध रूप से शराब बेचता पाया गया। आरोपी की पहचान चरणसिंह वासी ढिगाना के तौर पर की गई है। जिस दौरान पुलिस को 126 बोतल ठेका शराब देशी व 8 बोतल शराब अंग्रेजी बरामद की गई।

नया विंडोज 11 फीचर आपको बताता है कि कौन से ऐप आपके पीसी पर माइक और कैमरा का इस्तेमाल कर रहे हैं

सीआईए जींद इंचार्ज निरीक्षक अनूप सिंह ने जानकारी में बताया कि सीआईए की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए गांव निडानी बस अड्डा पर हाजिर थी की मुख्य सिपाही सुरेंद्र सिंह को गुप्त सूचना मिली कि चरणसिंह वासी ढिगाना निदानी से रधाना रोड पर बने कोठे में अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस ने सूचना पाकर तुरंत मौके पर रेड की तो चरणसिंह नामक व्यक्ति को कोठे पर शराब बेचते हुए काबू किया गया। आरोपी से बेची जा रही शराब का परमिट दिखाने को कहा गया पर वह कोई दस्तावेज पेश नही कर पाया। पुलिस ने तलाशी के दौरान कोठे से 126 बोतल ठेका शराब देशी व 8 बोतल शराब अंग्रेजी अपने कब्जा में ली।

PlayStation 5 भारत में आज फिर से शुरू: भारत में PS5 को प्री-ऑर्डर करने का तरीका यहां बताया गया है

आरोपी चरणसिंह को शराब सहित काबू किया गया व थाना सदर जींद में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

Advertisement