Advertisement
मुख्यमंत्री उडऩदस्ते ने गांव उझाना के गोदाम में की छापेमारी
एस• के• मित्तल
जींद, जिला खाद्य पूर्ति नियंत्रक निशांत राठी ने बाया कि गांव उझाना में मुख्यमंत्री उडऩदस्ते की टीम के साथ फौजी ढाबा उझाना के गोदम पर छापेमारी की गई। जिस दौरान ढाबे पर 42 सिलेण्डर, 19 किलोग्राम के मिठाई तैयार करते हेतू अवैध रूप से प्रयोग करते हुए पाए गए। जिसमें 22 सिलेण्डर प्राईवेट वाहन में तथा 20 गैस सिलेण्डर कमरे के अन्दर रखे हुए पाए गए।
जींद, जिला खाद्य पूर्ति नियंत्रक निशांत राठी ने बाया कि गांव उझाना में मुख्यमंत्री उडऩदस्ते की टीम के साथ फौजी ढाबा उझाना के गोदम पर छापेमारी की गई। जिस दौरान ढाबे पर 42 सिलेण्डर, 19 किलोग्राम के मिठाई तैयार करते हेतू अवैध रूप से प्रयोग करते हुए पाए गए। जिसमें 22 सिलेण्डर प्राईवेट वाहन में तथा 20 गैस सिलेण्डर कमरे के अन्दर रखे हुए पाए गए।
इन सभी गैस सिलेण्डरों को जब्त करवाते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक चन्द्रभान द्वारा ढाबा मालिक के विरूद्ध सम्बन्धित थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई गई। निशांत राठी ने बताया कि इससे पूर्व भी एक ओर मामला आया था, जिसमें विभाग द्वारा गांव उझाना में ही 135 सिलेण्डर जब्त किए गए थे। विभाग द्वारा समय- समय पर गैस सिलेण्डरों का दुरूपयोग करते हुए 207 गैस सिलेण्डर जब्त किए जा चुके है।
उन्होंने सभी दुकानदार व्यवसायिक स्थलों पर केवल व्यवसायिक सिलेण्डरों का ही इस्तेमाल करना सुनिश्चित करे, क्योंकि विभाग द्वारा समय- समय पर चैकिंग अभियान चलाकर गैस का दुरूपयोग करने वालों के विरूद्ध विभागीय नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
Follow us on Google News:-
Advertisement