Advertisement
एस• के • मित्तल
सफीदों, सफीदों के एसडीएम सत्यवान मान ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में मनाए जा रहे हर घर तिरंगा के तहत 6 अगस्त को सुबह 7 से 8 बजे तक नगर के रामलीला मैदान मे राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सत्यवान मान अपने कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करके राहगिरी कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में देशभक्ति व राष्ट्रीय झंडा तिरंगा पर आधारित आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा इस राहगिरी में खेलों का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों का आह्ववान किया है कि वे इस राहगिरी कार्यक्रम में बढ़-चढकऱ भाग ले और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दें। इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे।
Advertisement