मान्यता: यहां भरती है सूनी गोद।
आज नवरात्रि का पहला दिन है। पंजाब के अमृतसर में श्री दुर्ग्याणा मंदिर के समीप श्री हनुमान का बड़ा मंदिर है। ये मंदिर रामायण काल से जुड़ा हुआ है। कहा जाता है कि ये वही मंदिर है, जहां श्री राम के दोनों बेटों लव-कुश ने उनके अश्वमेघ घोड़े को रोक लिया था। जिन्हें छुड़ाने श्री हनुमान पहुंचे तो उन्हें भी बंधक बना लिया गया। जिस वट-वृक्ष के साथ उन्हें बंधक बनाया गया, वे आज भी यहां मौजूद है।
नवरात्रों की शुरुआत के साथ ही यहां लंगूर मेले का शुभारंभ हो