केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी 10 अक्टूबर को दोपहर एक बजे तेलंगाना के आदिलाबाद में जन गर्जना सभा में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे। यहां वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में पार्टी के कई सीनियर नेता मौजूद रहेंगे।
गृहमंत्री शाम को हैदराबाद में बुद्धिजीवियों के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। तेलंगाना के भाजपा महासचिव जी प्रेमेंदर रेड्डी ने रविवार 9 अक्टूबर को इसकी जानकारी दी।
राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद अमित शाह का यह पहला तेलंगाना दौरा है। इससे पहले अमित शाह 27 अगस्त को तेलंगाना गए थे। उन्होंने खम्मम में आयोजित रायथु गोसा बीजेपी भरोसा रैली को संबोधित करते हुए कहा- कांग्रेस को पहले जवाहर लाल नेहरू, फिर उनकी बेटी इंदिरा गांधी, फिर उनके बेटे राजीव गांधी और अब राजीव के बेटे राहुल गांधी चला रहे हैं। इस बार ना 2G जीतेगी और ना ही 4G, क्योंकि अब बीजेपी के सत्ता में आने का वक्त हो गया है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 9 अक्टूबर को तेलंगाना समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। तेलंगाना की 119 सीटों पर 30 नवंबर को वोटिंग होगी और रिजल्ट 3 दिसंबर को आएगा।
2018 में तेलंगाना विधानसभा चुनाव में BJP को मिली थी सिर्फ एक सीट
तेलंगाना में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में BJP को सिर्फ एक सीट मिली थी। मौजूदा मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी TRS (2022 को पार्टी का नाम तेलंगाना राष्ट्र समिति से बदलकर भारत राष्ट्र समिति कर दिया गया) को सबसे ज्यादा 88 सीट मिली थीं। वहीं कांग्रेस के खाते में 19 सीटें आईं।
एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने के मामले में आरोपी किया गिरफ्तार
मौजूदा स्थिति की बात करें तो सत्ताधारी पार्टी के पास इस वक्त 119 विधानसभा सीटों में से 101 विधायक हैं। वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के पास 7 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास पांच, भाजपा के पास तीन, AIFB के पास एक, एक नॉमिनेटेड और एक निर्दलीय विधायक है।Follow us on Google News:-
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMJunvQswqMLUAw?ceid=IN:en&oc=3
.