Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर की आदर्श कालोनी स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में पोषण पखवाड़ा मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने शिरकत की। अपने संबोधन में एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार द्वारा आगामी 3 अप्रैल तक 5वां पोषण पखवाडा मनाया जा रहा है।
इस वर्ष महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से पोषण पखवाडा 3 मुख्य बिन्दुओं पर आधारित होगा, जिनमें उत्तम स्वास्थ्य के लिए श्रीअन्न मोटा अनाज, सक्षम आंगनवाडी केंद्र तथा स्वस्थ बालक स्पर्धा शामिल है। इन बिन्दुओं पर आम जनता को पोषण पखवाडा के तहत जागरूक किया जाएगा। एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने बताया कि पोषण पखवाडा 2023 का थीम सभी के लिए पोषण-एक साथ, स्वस्थ भारत की ओर है। सरकार द्वारा वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मोटे अनाज के रूप में घोषित किया गया है। इस वर्ष पोषण पखवाडा का केंद्र बिन्दु कुपोषण को दूर करने के लिए एक मूल्यवान सम्पत्ति के रूप में श्रीअन्न को लोकप्रिय बनाने पर होगा, जिसे सभी अनाजों की जननी कहा जाता है। एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने बताया कि पोषण पखवाडा के तहत मोटे अनाज आधारित खाद्ïय पदार्थों को पूरक पोषण से जोडने, घर-घर तक पहुंचने, आहार परामर्श शिविर के आयोजन के माध्यम से पोषण कल्याण के लिए मोटे अनाज को बढ़ावा देना व इन्हें लोकप्रिय बनाया जायेगा।
आंगनवाडिय़ों को बेहतर पोषण, प्रारंभिक बचपन की देखभाल और शिक्षा के केंद्रों के रूप में उन्नत अवसंरचणा और सुविधाओं के साथ समक्ष किया जायेगा। स्वस्थ बालक प्रतिस्पर्धा समारोह के तहत अच्छे पोषण, अच्छे स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती के लिए प्रतिस्पर्धा की स्वस्थ भावना पैदा करके परिभाषित मानकों के अनुरूप स्वस्थ बालक की पहचान करके इसका उत्सव मनाया जायेगा। सीडीपीओ सुमित्रा लाठर ने बताया कि प्रसार के लिए आंगनवाड़ी एवं परियोजना स्तर पर विभाग द्वारा अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जायेगी। आंगनवाड़ी केंद्र पर पोषण रैली, प्रभात फेरी, माता समूह के साथ बैठक, गृह भ्रमण, हैंड वासिंग, वृद्घि निगरानी, आपदा प्रबंधन, पोषण वाटिका की स्थापना,प्रश्नोतरी, चित्रकारी, निबंध व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन, योग एवं आयुष गतिविधि, जीविका समूह के साथ बैठक, एनीमिया कैंप आदि गतिविधियां आयोजित की जायेगी।
Follow us on Google News:-
इस अवसर पर मुख्य रूप से सीडीपीओ सुमित्रा लाठर, सुपरवाईजर कमला देवी, संतरा देवी, संतोष, अनिता, सोनिया व रितु मौजूद थी।
Advertisement