अजय माहला बने जिलाध्यक्ष

211
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,          सफीदों के गौभक्त अजय माहला को अखिल भारतीय गौरक्षा समिति का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्ति संगठन के राष्ट्रीय संयोजक योगी सन्नी नाथ ने की है। अपनी नियुक्ति के लिए गौभक्त अजय माहला ने राष्ट्रीय संयोजक सन्नी नाथ का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संगठन ने उन्हे जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे वे बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे तथा ज्यादा से ज्यादा गौसेवा प्रकल्प हाथ में लेंगे।
Advertisement