एस• के• मित्तल
सफीदों, व्यापार मंडल सफीदों के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष्य में नगर के नहर पूल पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे के शुभारंभ से पूर्व महाराजा अग्रसैन प्रतीमा पर माल्यार्पण किया गया और आरती के उपरांत भंडारे का वितरण किया गया।
इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय गर्ग, हिमलेश जैन, सुशील गुप्ता, मोहित तायल, विनोद जैन, प्रवीन तायल, वरुण कंसल, अंकित, प्रिंस तायल व अखिल सिंगला विशेष रूप से मौजूद थे। अपने संबोधन में उपस्थित अग्रबंधुओं ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने विश्व को समाजवाद का पाठ पढ़ाया। उन्होंने एक रुपया एक ईंट का संदेश देकर समाज में सभी को बराबरी का दर्जा दिया।
उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसैन ने सत्य, अहिंसा, मानव सेवा, समानता, भाईचारे के साथ चलने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन के बताए गए मार्ग पर पूरे विश्व का अग्रवाल समाज चल रहा है। समस्त अग्रवाल समाज के लोग हमेशा समाज के विकास व भलाई के लिए निरंतर जुटे रहते है।