अग्रसेन जयंती पर हुआ भव्य भजन संध्या का कार्यक्रम

 

महाराजा अग्रसेन जी का केक समारोह बना आकर्षण का केन्द्र

 

एस• के• मित्तल   

जींद, ओम सेवा समिति द्वारा अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर सिटी थाना के पास स्थित पार्किंग में भव्य भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस भजन संध्या में जाने माने भजन गायकों ने अपने भजनों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। इस भजन संध्या में महाराजा अग्रसेन जी का केक समारोह आकर्षण का केन्द्र बना।

Apple iPhone 13 ऑफर कीमत 51,999 रुपये Tata Neu ऐप और क्रोमा पर: कैसे खरीदें

इस भजन संध्या में आप पार्टी की महिला विंग की प्रदेश सलाहकार डा. रजनीश जैन ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल वेलफेयर सोसायटी के पूर्व प्रधान डा. पीसी जैन की। अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल, व्यापार मंडल के प्रधान महाबीर कम्प्यूटर, ईश्वर बंसल, अनिल बंसल, राजेश गोयल, कृष्ण गोयल, संजय गर्ग, दीपक गोयल इत्यादि विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।

सोमवार से शरदीय नवरात्र आरंभ: भक्तों में उत्साह, देवी के नौ अवतारों की होगी पूजा, सजे माता के दरबार

संस्था के प्रधान शुभम बंसल ने बताया कि इस भजन संध्या में भव्य दरबार, अखंड ज्योति, इत्र वर्षा और सुन्दर सुन्दर झांकियां दर्शकों का मन मोह लिया। जयपुर के जाने माने भजन गायक अभिषेक नामा, जतिन जिंदल, जीन्द से नरेश भजनी इत्यादि कई भजन गायक इस भजन संध्या में प्रमुख तौर से शिरकत की। रात्रि को 12 बजे महाराजा अग्रसेन व उनके 18 पुत्रों के द्वारा केक काटने की रस्म देखने योग्य रही। कार्यक्रम में लगाए गए भव्य दरबार की शोभा देखते ही बनती थी।

ओम सेवा समिति के पदाधिकारी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पिछले कई दिनों से दिन रात जुटे हुए थे। इस अवसर पर प्रधान शुभम बंसल, पूर्व प्रधान अमित गर्ग, रोहित गर्ग, अखिल गर्ग, गौरव गोयल, रितिक बंसल, कुशल जिन्दल, आयुष जैन, सक्षम मितल, तेजस्वी जिंदल, अभिषेक गोयल, आयुष गर्ग, गितेश गोयल, गौरव गर्ग, हितेश गर्ग, जतिन गर्ग, जोनी मितल, लक्ष्य बंसल, लविश गर्ग, लक्की जिन्दल, मनमोहन गोयल, नवीन तायल, प्रियम सिंगला, रेयांश मितल, साहिल बंसल, संचित बंसल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

जींद में मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु: नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा की; सुबह से ही लोगों की भीड़

 

प्रधान शुभम बंसल ने बताया कि वे पिछले कई साल से अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाते रहे हैं। इसी कड़ी में इस बार इस भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में भंडारे का आयोजन भी किया गया। समारोह के अंत में आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!