अंबाला ADGP की कोठी पर शराब पीते हुए पकड़े पुलिसकर्मी: आरोपी पुलिस कर्मी विदेश मंत्रालय और STF अंबाला में तैनात; 5 पर केस दर्ज

78
Quiz banner
Advertisement

 

हरियाणा में नशे के खिलाफ मुहिम शुरू करने वाले अंबाला रेंज के ADGP की कोठी में ही पुलिस कर्मचारियों को शराब पीते हुआ पकड़ा गया है। इनमें विदेश मंत्रालय पंचकूला में तैनात HC सतबीर सिंह, STF अंबाला में तैनात HC राकेश कुमार, पंचकूला में तैनात HC दलवीर सिंह और उनके साथी गांव मोहड़ा (अंबाला) रविंद्र कुमार व वीटा कॉलोनी अंबाला सिटी निवासी विनोद कुमार शामिल है।

भतीजे भव्य के खिलाफ वोट मांगेंगे चंद्रमोहन: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में पूर्व डिप्टी सीएम का नाम भी शामिल; भजन लाल के बड़े बेटे हैं

ADGP की कोठी में बने कमरे में पी रहे थे शराब, 2 बोतल भी बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अंग्रेजी शराब की 2 बोतलें भी बरामद की है। अंबाला कैंट थाने में दर्ज FIR में ESI अमरजीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम आर्य चौक अंबाला कैंट में गश्त पर तैनात थी। इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि अंबाला रेंज के ADGP की कोठी में बने एक कमरे पर कुछ लोग शराब पी रहे हैं। टीम ने तुरंत ADGP कोठी में बने एक कमरे में रेड की। यहां 3 पुलिस कर्मचारी समेत 5 व्यक्ति शराब का सेवन करते हुए पकड़ा गया।

धारा 451 व EX ACT के तहत केस दर्ज

बताया गया कि आरोपी पहले भी यहां आते-जाते रहे हैं। अंबाला कैंट थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बिना अनुमति के ADGP की कोठी में घुसकर शराब पीने के जुर्म में धारा 451, 72 C(B)-4-2020 EX ACT के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच कर रहे ASI जगदीप ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस बेल पर छोड़ दिया गया है।

 

खबरें और भी हैं…

.
राष्ट्रीय खेलों में छाए करनाल के खिलाड़ी: बाक्सिंग में सागर ने जीता सिल्वर तो, हरियाणा वालीबॉल की टीम को दिलाया कांस्य पदक

.

Advertisement