नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) की रेड के विरोध में वकीलों का आज दूसरे दिन भी वर्क सस्पेंड रहेगा। बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा के आह्वान पर अंबाला के वकील रोष प्रकट कर रहे हैं। उधर, वकीलों के वर्क सस्पेंड से आज दूसरे दिन भी कोर्ट में सुनवाई प्रभावित होगी।
वर्क सस्पेंड कर रहे वकीलों का कहना है कि NIA द्वारा वकीलों के घरों में रेड करना गैरकानूनी है। अंबाला बार एसोसिएशन के प्रधान दिलबाग सिंह दानीपुर का कहना है कि वरिष्ठ वकीलों के घरों में NIA द्वारा रेड करना गलत है। वकील हमेशा कानून और सबूतों के आधार मामलों की पैरवी करता है। वकील का काम सिर्फ न्याय दिलाना होता है।
NIA ने हरियाणा और पंजाब में की थी रेड
NIA की टीम ने मंगलवार को हरियाणा के गुरुग्राम, रेवाड़ी, चंडीगढ़ और पंजाब के बठिंडा में वकीलों के घरों में रेड की थी। NIA की टीम ने रेवाड़ी के गांव रालियावास में गुरुग्राम कोर्ट के वकील अविनाश के घर रेड की थी। एडवोकेट कई नामी गैंगस्टर की कोर्ट में पैरवी कर रहे हैं। उधर, चंडीगढ़ के सेक्टर-27 में एडवोकेट शैली शर्मा के घर व ऑफिस में रेड करके मोबाइल समेत अन्य सामान कब्जे में लिया है। NIA की इसी कार्रवाई का वकील विरोध कर रहे हैं।