अंबाला में पंजाब के परिवार के 4 सदस्यों की मौत: 30 घंटे बाद नरवाना ब्रांच से निकाली गाड़ी; पति-पत्नी व 2 बच्चों के शव बरामद

64
Advertisement

हरियाणा के अंबाला जिले में नहर में डुबकर एक ही परिवार के 4 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक पंजाब के लालडू थाना के अंतर्गत आने वाले गांव टिवाणा के रहने वाले हैं। मरने वालों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल है।

रोहतक में बढ़ा डेंगू का खतरा: नवंबर के बाद दिसंबर माह भी बना पीक समय, 235 तक पहुंचा आंकड़ा

नग्गल थाना पुलिस ने चारों के शव इस्माईलपुर से गुजर रही नरवाना ब्रांच नहर से बरामद किए हैं। मृतकों की शिनाख्त गांव टिवाणा निवासी 40 वर्षीय कुलबीर, उसकी पत्नी कमलजीत कौर, 16 वर्षीय बेटी जश्नप्रीत कौर और 11 वर्षीय खुशदीप के रूप में हुई है।

पुलिस ने 30 घंटे बाद नरवाना ब्रांच नहर से कार को निकाला बाहर।

पुलिस ने 30 घंटे बाद नरवाना ब्रांच नहर से कार को निकाला बाहर।

रविवार सुबह नहर में गिरी थी कार
पुलिस के मुताबिक, कुलबीर अपने परिवार सहित मारुति कार में सवार था। रविवार सुबह करीब 11 बजे उनकी गाड़ी इस्माईलपुर के पास नरवाना ब्रांच में गिरी, जिसकी सूचना सोमवार को नग्गल थाना पुलिस को मिली। पुलिस ने करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को नहर से निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव सिविल अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिया है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

खबरें और भी हैं…

.नारनौल बार एसोसिएशन चुनाव: प्रधान पद के लिए 3 वकील मैदान में डटे; कई पदों पर अब सीधी टक्कर

.

Advertisement